Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले में 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी, पुलिस ने किए नए खुलासे


हल्द्वानी: विगत 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं।

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये  प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 44 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। इसी कडी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

Join-WhatsApp-Group

शकील अन्सारी पुत्र जमील अहमद नि0 इन्द्रानगर बडी मस्जिद के पास बनभूलपुरा। (नामजद)

मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी निवासी शहजी मस्जिद के पास गौजाजाली। (नामजद)

जियाउल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबाडी के पास ला0नं0-08, बनभूलपुरा। (नामजद)

शारिक सिद्दिकी पुत्र फिदा हुसैन नि0 ताज मस्जिद के पीछे नई बस्ती, वार्ड नं0-25, थाना-बनभूलपुरा।

मौहम्मद दानिश पुत्र मौहम्मद नईम नि0 लाईन नं0-14, वार्ड नं0-23, थाना-बनभूलपुरा।
(शारिक और मौहम्मद दानिश के कब्जे से घटना में पी0ए0सी0 के जवान से उपद्रवियों द्वारा उसकी राईफल छिनने के प्रयास करने के दौरान लूटी गयी सरकारी मैगजीन बरामद की गयी।)

मौहम्मद फैजान पुत्र अनीश अहमद नि0 नई बस्ती, वार्ड नं0-26, मोमबत्ती की फैक्ट्री के सामने बनभूलपुरा। घटना वाले दिन उपद्रवियों द्वारा जो पैट्रोल बम इस्तेमाल किये गये उनमें से 04 पैट्रोल बम फैजान के घर से बरामद किये गये हैं।

सलीम मिकरानी पुत्र मौहम्मद आशिफ नि0 वार्ड नं0-25, लाल स्कूल के पास, नई बस्ती, बनभूलपुरा।

शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मौहम्मद अशफाक नि0 निकट दुर्गा मन्दिर, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।

फैजान और शहजाद द्वारा दंगे के दौरान गाडी में पैट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी का सरकारी वाहन में आग लगायी गयी।

अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा नि0 नई बस्ती काबी मस्जिद के पास निकट गोपाल मन्दिर बनभूलपुरा।

मो0 इमरान पुत्र अनीश नि0 नई बस्ती वार्ड नं0-36, बनभूलपुरा।

हैदर पुत्र मो0 उमर नि0 मलिक का बगीचा वार्ड नं0-31, मुस्तफा स्टोरिया के घर के पास बनभूलपुरा।

जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम नि0 नई बस्ती, बनभूलपुरा।

गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद नि0 बडी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।

फहद पुत्र शफीक मिंया नि0 लाईन नं0-10, आजाद नगर बनभूलपुरा।

To Top