Haldwani News: Election: नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत बनभूलपुरा क्षेत्र में आज प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा और बनभूलपुरा क्षेत्र के सीओ नीरज भाकुनी ने इलाके में स्थित प्रत्याशियों के कार्यालयों का दौरा किया और चुनावी गतिविधियों की निगरानी की।
प्रशासनिक टीम ने संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रचार वाहनों की जांच की गई ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई अनियमितता न हो और सभी प्रचार सामग्री नियमों के अनुरूप हो। इस दौरान अधिकारियों ने अधिकारियों से संबंधित कर्मचारियों को चुनावी कर्तव्यों के बारे में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने इस दौरान कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने का भी आह्वान किया। इसके अलावा पुलिस को आपराधिक प्रवृत्ति एवं शांति व्यवस्था खराब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम पारितोष वर्मा ने कहा कि सभी वाहनों की जांच कड़ी की जाएगी, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता का सामना न करना पड़े। यह निरीक्षण और निगरानी आगामी नगर निकाय चुनावों के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।