हल्द्वानी: जिला नैनीताल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में गौलापार हल्द्वानी में अंतर विद्यालयी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक बार फिर आर्यमान विक्रम बिरला के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में नैनीताल व रुद्रपुर के प्रतिष्ठित स्कूलों के 300 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था।
आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लार्निग हल्द्वानी के ताइक्वांडो खिलाड़ियाें ने राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक कमलेश तिवारी के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता विजेता ट्रॉफी आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट के नाम रही। वहीं बी एल एम एकेडमी रनर अप व हीरा कुंवर विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे।
प्रशिक्षक कमलेश तिवारी ने जानकारी दी कि हर्षिता,चेतिका,समृद्धि, एंजेल, रुद्र कांडपाल,अयांश, विश्वजीत, शौर्य,दक्ष, आरव,यशराज,दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि ध्रुव,अरमान,अभयराज, परनव,अर्जुन,प्रियांशु,प्रांजल के नाम रजत पदक रहा। इसके अलावा गार्गी ,अजय,कार्तिक, हर्षित,मुदित,तरुण, वैभव कांस्य पदक अपने नाम किया। विद्यालय परिसर में सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य चीमा, उप प्रधानाचार्य अजय सेठ,वंदना टम्टा,सुरेश वाजपेई ने समानित किया व खिलाडियों के उच्च भविष्य की कामना करी l