हल्द्वानी- कालाढूंगी रोड में उस वक्त अफरा-तफऱी मच गई जब मुख्य चौरहा से सटी जूस की दुकान को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
कैसे लगी आग
दुकान में नरेंद्र सिंह निवासी बरेली रोड धानमिल रोजाना की तरह जूस बना रहे थे। दुकान में ग्राहक भी थे। इस बीच वो दुकान में रखे सिलेंडर का रेगुलेटर बदल ही रहे थे कि उसमें आग लग गई। नरेंद्र ने आग बूझाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नही हुए और उनका हाथ भी झुलस गया। इसी बीच दुकान में जूस पीने बैठ ग्राहक दुकान से बाहर की ओर भाग गए। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले लिया और पूरा सामना जलकर खाक हो गया। वही लोगों की भीड़ लगने के कारण मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है। वहीं आग की लपते इतनी तेज थी कि पास में स्थित कालू साई बाबा मंदिर परिसर से भी लोग बाहर आ गए।
आग से निकलते हुए धुए को देख चौहारे पर भीड जमा हो गई। बता दे कि कालाढूंगी चौरहा शहर की सबसे भीड़ भाड़ इलाकों में से एक है। गनिमत रही कि आग के विकराल होने से पहले ग्राहक बाहर आ गए थे। आग लगने का कारण सिलेंडर के लीक होने को बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर करीब आंधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इसी बीच सीपीयू ने कुछ देर के लिए यातायात को रोक लिया था।