Ranikhet Express: Train: Haldwani: Jaipur: Kathgodam

उत्तर पश्चिम रेलवे: मार्ग परिवर्तन संबंधी सूचना
ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण मार्ग परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के हिरनोदा-फुलेरा-भांवसा खंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग के प्रावधान के अंतर्गत गहलोता-मण्डावरिया स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-270 तथा मण्डावरिया-किशनगढ़ के मध्य पुल संख्या-279 पर इंजीनियरिंग कार्य किए जा रहे हैं। इस कारण कुछ गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन की आवश्यकता पड़ी है।
15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
काठगोदाम से 01 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह गाड़ी अब निम्नलिखित मार्ग से चलेगी:
नई मार्ग: काठगोदाम-रेवाड़ी-लोहारु-डेगाना-जोधपुर
पुराना मार्ग: काठगोदाम-रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर
मार्ग परिवर्तन का प्रभाव:
- इस गाड़ी के यात्रा के दौरान निम्नलिखित स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं होगा: बावल, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बाँदीकुई, दौसा, गांधी नगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़, लूनी और भगत की कोठी।
- इस गाड़ी का ठहराव अब इन स्टेशनों पर होगा: महेन्द्रगढ़, लोहारु, सादुलपुर, चूरु, रतनगढ़, लाडनूं, डेगाना और मेड़ता रोड।
15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
जैसलमेर से 02 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। यह गाड़ी अब निम्नलिखित मार्ग से चलेगी:
नई मार्ग: जोधपुर-डेगाना-लोहारु-रेवाड़ी
पुराना मार्ग: जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी
मार्ग परिवर्तन का प्रभाव:
- इस गाड़ी के यात्रा के दौरान निम्नलिखित स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं होगा: भगत की कोठी, लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, बाँदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल और बावल।
- इस गाड़ी का ठहराव अब इन स्टेशनों पर होगा: मेड़ता रोड, डेगाना, लाडनूं, रतनगढ़, चूरु, सादुलपुर, लोहारु और महेन्द्रगढ़।
