Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में दौड़ेंगी 60 सिटी बस ! स्कूलों, कॉलेजों और ओपन यूनिवर्सिटी के लिए विशेष रूट


Haldwani News: City Bus: Routes: हल्द्वानी में सिटी बस सेवा के लिए परिवहन विभाग ने छह रूट तय कर लिए हैं। पहले चरण में 60 से 70 बसों के संचालन की योजना है, जो 20 से 25 सीटों की क्षमता वाली होंगी। इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम अनिवार्य किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

लोगों को लंबे समय से सिटी बसों का इंतजार था, और अब 5 नवंबर को बसों की संख्या को अंतिम रूप दिया जाएगा। तय किए गए रूटों में सबसे लंबा 45 किमी और सबसे छोटा 12 किमी है। प्रत्येक रूट पर कम से कम 10 नई बसों को चलाने की योजना है। इन बसों को हल्के नीले रंग में रंगा जाएगा, और इनके सामने व पीछे मार्ग संख्या और जानकारी देने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। टिकट ई-टिकटिंग के माध्यम से ही उपलब्ध होंगे, और चालक व परिचालकों के लिए विशेष यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य होगा।

Join-WhatsApp-Group

यहां पर रूटों की जानकारी दी गई है:

  • रूट 1: 45.60 किमी – रानीबाग से काठगोदाम, रेलवे स्टेशन, डिग्री कॉलेज, और अन्य प्रमुख स्थानों तक।
  • रूट 2: 33.60 किमी – बस स्टेशन से विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और ओपन यूनिवर्सिटी तक।
  • रूट 3: 33.60 किमी – बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, गौलापार स्टेडियम, और अन्य क्षेत्रों तक।
  • रूट 4: 12.20 किमी – बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, और अन्य प्रमुख स्थलों तक।
  • रूट 5: 18.80 किमी – बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड और अन्य क्षेत्रों तक।
  • रूट 6: 21.60 किमी – बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, ऊंचापुल, और अन्य स्थानों तक।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना है कि बसों के रूट तय करने के लिए शहर की सभी सड़कों पर यात्री और वाहन गणना का सर्वेक्षण किया गया है। 5 नवंबर को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में बस संचालन का फैसला लिया जाएगा।

To Top