Nainital-Haldwani News

क्या बदले जाएंगे अंग्रेजों द्वारा रखे गए नाम, हल्द्वानी में सीएम धामी ने दिया बड़ा बयान


हल्द्वानी: रानीबाग स्थित एचएमटी घड़ी फैक्टरी के निरीक्षण में पहुँचे सीएम पुष्कर धामी से कारखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का उत्तर भी दिया। राज्य में ब्रिटिशकाल से चले आ रहे क्षेत्रों के नाम को बदले जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है ऐसे में जिन नामों से हमें ब्रिटिश कालीन शासन का बोध होता रहे ऐसे नामों को परिवर्तन किया जाना जरूरी है।

वहीं पूर्व कर्मचारियों के एक शिष्ट मंडल ने उनसे भेंट करते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें वीआरएस के नाम पर प्रबंधन ने ठगा है, एक सर्कुलर निकाले जाने के बाद भी उन्हें कंपनी के प्रबंधन द्वारा न्यूनतम मुआवजा दिया गया है, अब उनके सामने तमाम समस्याएं आ रहीं हैं, बच्चों की शिक्षा तक के लिए आय प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है, वहीं कोर्ट में भी मामला विचारधीन है, ऐसे में राज्य के मुखिया पर ही उन्हें भरोसा है। कर्मियों का कहना है कि पूर्व में दिए गए मुआवजे के आधार पर ही उन्हें भी मुआवजा दिया जाना चाहिए। इधर सीएम धामी ने इस बाबत कर्मचारियों को ढांढस बंधाया और कहा कि उद्योग मंत्री से वार्ता कर वे इस समस्या का हल निकालने के लिए प्रयास करेंगे और कर्मियों की समस्याओं को निस्तारण शीघ्र करवाया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group
To Top