Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में आदेश जारी,मास्क जरूर पहनना वरना देना पड़ेगा एक हजार रुपए का जुर्माना


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के बढ़ने के बाद अब सख्ताई दिखने लगी है। नैनीताल जिले में भी मास्क वापस आ गया है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देजनर संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति के लिए पूर्व की भॉति सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर निकले पर मास्क, गमछा,रूमाल या दुपट्टा/स्कॉर्फ पहनना अनिर्वाय किया है।

इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त का उल्लंघन दण्डनीय अपराध होगा। नियम तोड़ने वालों से 500 से रुपए 1000 तक जुर्माने के रूप में वसूला जाएगा। उन्होने सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी (पुलिस)/थानाध्यक्ष को इसका कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये है। सीडीओ संदीप तिवारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनता से इस आदेश का पालन करने को कहा है।

Join-WhatsApp-Group
To Top