Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: क्रिकेट ग्राउंडमैन अमित लाल का निधन, परिवार को है आपकी सहायता की जरूरत

Ad

हल्द्वानी: एक तरफ हल्द्वानी में जिला ट्रायल्स की डेट सामने आ गई है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद नए सीजन की तैयारी शुरू हो गई है लेकिन इसी बीच एक दुख भरी खबर सामने आई है। क्रिकेट के मैदान को सालों से अपनी सेवा दे रहे ग्राउंडमैन अमित लाल का निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत ने क्रिकेट से जुड़े सैकड़ों लोगों को स्तब्भ कर दिया है। वह अपने परिवार के अकेले कमाने वाले थे। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं।

अमित लाल हल्द्वानी स्टेडियम, कॉल्ट्स क्रिकेट एकेडमी व अन्य जगहों पर अपनी सेवा दे चुके हैं। इस मुश्किल घड़ी में हल्द्वानी के सीनियर क्रिकेटर्स ने उनकी सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी व राज्य के क्रिकेट फैंस से भी अमित लाल के परिवार की सहायता करने की अपील की है।

खाता नंबर- 58250100000323

नाम- हेमा देवी

ब्रांच- बैंक ऑफ बड़ौदा, भोटियापड़ाव

IFSC कोड:BARB0BHOTIA

संपर्क:+91 79067 54683

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top