Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में कांग्रेस प्रवक्ता का बयान,हरक अपनी ही सरकार को कर रहे हैं ब्लैकमेल


हल्द्वानी: वन मंत्री हरक सिंह रावत के 2022 मे विधानसभा चुनाव मे अपनी दावेदारी पेश नहीं करने के फैसले पर शियाशी मुद्दा छिड़ चुका है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी ने हरक सिंह को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बयान बाजी शुरू की वही दूसरी ओर काँग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने इसे हाईप्रोफ़ाइल ड्रामा बताया है। उनका कहना है कि वन मंत्री रावत ने सुर्खियों मे आने के लिए यह बयान दिया हैं। रावत की शुरू से ही ऐसी आदत रही है उन्होंने रावत पर आरोप लगाए है की सरकार की ओर से स्टेट लेबर वेलफेयर बोर्ड से हटाए जाने के चलते वह अपनी ही सरकार को ब्लैक्मैल कर रहे हैं बलुटिया ने कहा कि उत्तराखंड में रावत को पूरा सम्मान दिया लेकिन अपनी महत्वाकांक्षाओं के चलते उन्होने उत्तराखंड प्रदेश के हित में क्या किया ?यह एक सोचनीय विषय है ऐसे ही नेता उत्तराखंड के विकास की गति में रोड़ा बनते हैं।

यह भी पढ़े:चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:मालकिन को बचाने के लिए गुलदार से भीड़ गया कुत्ता, वफादारी को सलाम

दीपक बल्यूटिया ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि हरक सिंह के चुनाव ना लड़ने के बयान आते ही राजनैतिक दल व नेता उनके आगे ऐसे नतमस्तक हो गये जैसे हरक नही कोई उत्तरखंड का भाग्य विधाता हो , राज्य सर्वोपरी है और रहेगा , हरक सिंह उत्तराखंड के गुनहगार है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार मे हरक सिंह रावत ने लोकतंत्र की हत्या करने का कुचक्र रचा जिससे कुछ महीनों के लिए राज्य के विकास कार्य बाधित हुए थे।

बता दे कि उत्तराखंड राज्य में 65 प्रतिशत वन्य क्षेत्र होने के साथ ही अनेकों प्रकार के सुंदर जीव जन्तु है जिन्हें वन पर्यटन से जोड़कर आय का साधन बना क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकता था। लेकिन इस राज्य का दुर्भाग्य है कि जिस वन सम्पदा व वन्य जीव से उत्तराखंड वन पर्यटन में कीर्तिमान बनाकर विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र बनता

आज वही वन्य जीव उत्तराखंड वासियों पर हमला कर रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों वन्य से लगे क्षेत्रों में कई लोगों की जान भी चली गई है, लेकिन सरकार बेसुध है व सोई पड़ी है। वही पलायन ,बेरोज़गारी , शिक्षा, चिकित्सा ,मानव संसाधन विकास ,उच्च शिक्षा आदि से सरकार को कोई लेना देना नहीं है। भाजपा सरकार व संगठन तुम रूठो हम मनाएँ एजेंडे पर काम कर रही है और चुनावी वर्ष में झूठी घोषणा कर उत्तराखंड की जनता को गुमराह कर रही है ।

यह भी पढ़े:काठगोदाम के प्रसून सनवाल को बिहार चुनाव में JDU ने दी बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़े:रामनगर गर्जिया मंदिर के पुजारी पूर्ण चंद्र पांडे का कोरोना के चलते निधन

To Top