Uttarakhand News: Haldwani News: शहर हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी पर्यटकों, आम जनमानस एवं वाहन चालकों के लिए निम्नलिखित यातायात योजना लागू रहेगी। ( Traffic Divert in haldwani)
डायवर्जन रूट्स
बरेली रोड से जाने वाले वाहन
- डायवर्जन पॉइंट: तीनपानी तिराहा
- रूट: गोला बाईपास → नारीमन तिराहा
रामपुर रोड से जाने वाले वाहन ( Haldwani Rampur Road Traffic)
- डायवर्जन पॉइंट: शीतल होटल तिराहा
- रूट: तीनपानी बाईपास तिराहा → गोला बाईपास → नारीमन तिराहा
- यदि यातायात दबाव अधिक हो:
- पंचायतघर तिराहा से डायवर्जन
- आरटीओ रोड → हनुमान मंदिर तिराहा → कमलुवागांजा → कालाढूंगी
कालाढुंगी रोड से जाने वाले वाहन
- डायवर्जन पॉइंट: ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा
- रूट: हाईडिल गेट → कॉलटैक्स तिराहा → नारीमन तिराहा
पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले वाहन
- रूट: नारीमन तिराहा → गोला बाईपास और कॉल टैक्स / हाईडिल तिराहा → पनचक्की
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
- समय: 11.10.2024 से 13.10.2024 तक, दिन में 12:00 बजे से रात 22:00 बजे तक
- यातायात दबाव अधिक होने पर, समय बढ़ाया जा सकता है।
आवश्यक सेवाएं
- भारी आवश्यक सेवा वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि):
- समय सीमा: 16:00 बजे तक सेवाएँ पूरी करें
- बंद समय: 16:00 से 22:00 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन वर्जित रहेगा।
काठगोदाम क्षेत्र में यातायात योजना
- समय: 17:00 बजे से
- रूट: नैनीताल से हल्द्वानी → रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी
- अल्मोड़ा, रानीखेत और कैची धाम से हल्द्वानी आने वाले वाहन:
- भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा → नम्बर वन बैंड ज्योलिकोट → रूसी बाईपास द्वितीय
अपील
समस्त पर्यटकों और वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे हल्द्वानी के इस वीकेंड रूट प्लान का पालन करें और नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करें।