Nainital-Haldwani News पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश के रही है DPS लामाचौड़ की “ग्रीन स्कूल थीम” By Haldwani Live News Desk Posted on 29/07/2019 Share Tweet Share Email Comments डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ का मुख्य उद्देश्य हरी भरी धरती के बीच स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण निर्मित कर, विद्यार्थियों को जीवनपयोगी शिक्षा प्रदान करना रहा है। इस उद्देश्य के अनुरूप आज विद्यालय में वृक्षात्कार पखवाड़े के अंतर्गत कक्षा तृतीय अ, ब, स के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी- अपनी कक्षाध्यापिकाओं क्रमशः उर्मिल जोशी,हिमानी जोशी एवं हर्षिता पांडे के साथ हरे- भरे फूलों एवं विभिन्न आयुर्वेदिक पौधों से साक्षात्कार कर, उनका परिचय प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने मानव जीवन में उनकी उपयोगिता को भी आत्मसात किया। अपनी यात्रा को जारी रखते हुए वृक्षात्कार पखवाड़ा इस शांत व रमणीक वातावरण में विद्यार्थियों को पर्यावरणीय ज्ञान प्रदान करता आ रहा है , जिससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ ही पर्यावरण की महत्ता को अपने जीवन के लिए भलीभांति समझ पाएं। विद्यालय निदेशक श्री तुषार उपाध्याय, विद्याल शैक्षणिक प्रमुख एव मुख्य सलाहकार डॉ एन.एस.भैंसोड़ा एवं सीएम उपाध्याय आदि ने विद्यार्थियों को ग्रीन स्कूल थीम के द्वारा पर्यावरण एवं हरियाली की महत्वता बतलाते हुए पर्यावरणीय संदेशों से अवगत कराया। Related Items: Share Tweet Share