NET EXAM: DRISTI BAGGA: Success: हल्द्वानी: उत्तराखंड के छात्रों ने यूजीसी नेट 2025 परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में हल्द्वानी की दृष्टि बग्गा ने पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल कर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है। उनका चयन लेक्चरशिप (एलएस) के लिए हुआ है।

दृष्टि बग्गा हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित समता योग आश्रम गली की निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर्स अकैडमी और ऑरम द ग्लोबल स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काठगोदाम से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इंटर के बाद दृष्टि ने डीएसबी कैंपस, नैनीताल से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
दृष्टि बग्गा पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही हैं। कुमाऊं यूनिवर्सिटी में उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, वहीं डीएसबी कैंपस, नैनीताल में वर्ष 2024 में वह केमिस्ट्री की टॉपर भी रहीं। इसके अतिरिक्त दृष्टि ने वर्ष 2025 में ही गेट (केमिस्ट्री) की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी।
अब यूजीसी नेट परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर उन्होंने अपने माता-पिता—संजय बग्गा और शालू बग्गा—के साथ-साथ पूरे परिवार का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। दृष्टि की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
दृष्टि बग्गा ने इस सफलता को अपनी कड़ी मेहनत और निरंतर लगन का परिणाम बताया है। उन्होंने अपने समर्पण और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया है।
