राष्ट्रीय खेलों के समापन के लिए सड़कों का सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण
रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन के मद्देनजर सड़क के सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक और रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक सभी सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन तक हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। प्रशासन ने 15 दिन के भीतर अतिक्रमण को स्वयं तोड़ने के निर्देश दिए हैं।
अतिक्रमण की नपाई और 15 दिन का समय
बुधवार को नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने दोनों तरफ अतिक्रमण की नपाई की और 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
नालियों की सफाई और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि नालियों में गंदगी के चलते सभी दुकानदारों के चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए सड़कों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।
सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण कार्य में तेजी
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि उन सभी सड़कों को चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण के कार्य में शामिल किया गया है जो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से स्टेडियम को जोड़ती हैं। यह कदम पूरे देश से आने वाले खिलाड़ियों के बेहतर आवागमन और माहौल की सुविधा के लिए उठाया गया है। शासन के निर्देशानुसार, इन सभी सड़कों का कायाकल्प 15 जनवरी से पहले किया जाना है।