Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक टूटेगा अतिक्रमण


राष्ट्रीय खेलों के समापन के लिए सड़कों का सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण

रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन के मद्देनजर सड़क के सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक और रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक सभी सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन तक हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। प्रशासन ने 15 दिन के भीतर अतिक्रमण को स्वयं तोड़ने के निर्देश दिए हैं।

Join-WhatsApp-Group

अतिक्रमण की नपाई और 15 दिन का समय
बुधवार को नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने दोनों तरफ अतिक्रमण की नपाई की और 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

नालियों की सफाई और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि नालियों में गंदगी के चलते सभी दुकानदारों के चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए सड़कों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।

सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण कार्य में तेजी
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि उन सभी सड़कों को चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण के कार्य में शामिल किया गया है जो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से स्टेडियम को जोड़ती हैं। यह कदम पूरे देश से आने वाले खिलाड़ियों के बेहतर आवागमन और माहौल की सुविधा के लिए उठाया गया है। शासन के निर्देशानुसार, इन सभी सड़कों का कायाकल्प 15 जनवरी से पहले किया जाना है।

To Top