Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से दिल्ली जाने वालों की संख्या में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चलानी पड़ गई 55 से ज्यादा बसें


हल्द्वानी: दिवाली के खत्म होने के बाद दिल्ली रूट पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है हल्द्वानी से 55 से ज्यादा बसों का संचालन किया गया, तब जाकर हल्द्वानी बस स्टेशन से यात्रियों के भीड़ कम हुई। हर साल की तरह दिवाली खत्म होने के बाद हल्द्वानी का बस स्टेशन इन दोनों यात्रियों से खचाखच भरा दिखाई दे रहा है।

हल्द्वानी समेत पर्वतीय क्षेत्र के लोग दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात राज्यों मे नौकरी करते हैं। त्योहार के मौके पर सभी घर आए थे और अब वापसी के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि ट्रेन में भी लंबी वेटिंग है और बसों के लिए काफी मारामारी देखने को मिल रही।

Join-WhatsApp-Group

गुरुवार को करीब दिल्ली रूट पर 57 बसों का संचालन किया गया। हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो ने कई अतिरिक्त बसों को रूट पर जोड़ा ताकि यात्री को राहत मिले। इसके अलावा रोडवेज की रिकॉर्ड रिकॉर्ड कमाई भी हुई है। गुरुवार को हल्द्वानी डिपो ने एक दिन में 18 लाख 50 हजार रुपए की कमाई की है तो वहीं काठगोदाम डिपो ने 23 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया। हालांकि दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली बसें खाली ही लौट रही हैं।

To Top