हल्द्वानी: निकाय चुनाव को विवाद से दूर रखने के लिए निर्वाचन आयोग व प्रशासन चुस्त है। इसी दिशा में वोट करने के बाद अपनी फोटो फेसबुक पर डालना एक युवक को महंगा पड़ गया है। जैसे ही यह फोटो फेसबुक पर प्रशासन अधिकारियों ने देखी तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर पंकज उपाध्याय ने फेसबुक पर फोटो अपलोड करने वाले युवक के लिए मुकदमा दर्ज कराया है। युवक की पहचान सौरभ सोनकर के रूप में हुई है। सौरभ ने मतदान करते समय की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी जो कि एक अपराध है।
सौरभ सोनकर के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी को लिखित में पत्र दिया है कि सौरभ सोनकर ने मताधिकार को प्रयोग करते हुए फोटो ली है। इस फोटो में कई लोगों को टैग किया गया। उसने फोटो में व्यक्ति विशेष को मत देते हुए प्रदर्शित किया गया है। जो मतदान की गोपनियता का उल्लघंन है। युवक की सोशल मीडिया पर ये हरकत धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का अपराध है । जिसके आधार पर थाना हल्द्वानी पर मु0एफआईआर न0 377/18 धारा उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा के सुपुर्द की गयी है ।