Nainital-Haldwani News

उत्तराखण्ड टैलेंट हंट: हल्द्वानी की प्रतिभा में है दम, अब अल्मोड़ा की बारी


हल्द्वानी: ए-वन इंडस्ट्रीज और यूनिक क्रियेशन द्वारा राज्य में पहली बार आयोजित हो रहे उत्तराखण्ड टैलैंट 2019 इवेंट का आगाज दीप्ति पब्लिक स्कूल में शानदार तरीके से हुआ। इस इवेंट में क्षेत्र को 60 से ज्यादा युवा प्रतिभाओं ने ऑडिशन दिया।

प्रतिभागियों ने गाना गाना, डांस, मॉडलिंग, एक्टिंग, बीट-बॉक्सिंग, मिमिक्री, कॉमेडी समेत कई प्रस्तुति पेश कर इवेंट में मौजूद सभी लोगों को अपनी प्रतिभा का मुरीद बना दिया। युवाओं की प्रतिभा पर मंथन करते हुए इवेंट में मौजूद जजों (रविंद्र नगरोकटी, राखी रवीना, आस्था ठाकुर (मिस इंडिया दिल्ली, मिस मारवेल विनर, MTCU फाइनलिस्ट) और संगीतकार भावेश पांडे) ने 20 युवाओं को दूसरे राउंड के लिए चयन किया है। 

Join-WhatsApp-Group

इस मौके पर  ए-वन इंडस्ट्रीज के गौरव कांडपाल और कंचन पांडे भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह इवेंट ना सिर्फ हल्द्वानी में बल्कि पूरे राज्य की प्रतिभा को सामने लाने की कोशिश करेगा। उत्तराखण्ड हमेशा से प्रतिभा का धनी रहा है और उम्मीद है कि युवा इस टैलेंट हंट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को सामने लाएंगे।

यूनिक क्रियेशन के संस्थापक देवकी नन्दन ने कहा इस इवेंट का मकसद है कि युवाओं को टैलेंट का सामने लाकर उसे निखारना है। उन्होंने भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

यह इवेंट राज्य के 5 शहरों में आयोजित होगा। हल्द्वानी में पहला ऑडिशन राउंड होने के बाद दूसरा ऑडिशन राउंड अल्मोड़ा में 23 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। हल्द्वानी में इस इवेंट के प्रति युवाओं का उत्साह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्मोड़ा में यह धूम मचाने में कामयाब रहने वाला है। इवेंट का फिनाले हल्द्वानी में किया जाएगा।

उत्तराखण्ड टैलेंट हंट को अपने नाम करने वाले को 25000 हजार रुपए का पुरस्कार और एक वेब शूट मिलेगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 15000 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 10000 रुपए मिलेंगे। इस इवेंट से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8077798311 व 782012600 पर संपर्क कर सकते हैं।

To Top