हल्द्वानीः कोरोना वायरस के वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। कुछ लोग लटकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही मामला नैनीताल से सामने आया है। जहां बर्थडे का जश्न मनाने दस लोग हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचे। जश्न मनाना और हल्ला करना इनको काफी महंगा पड़ गया। स्थानीय सभासद की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत करवाई की। वहीं सुबह लोगों ने कोतवाली में हंगामा कर दिया। पुलिस ने सख्त करवाई की चेतावनी देकर किसी तरह मामला शांत किया।
बता देें कि शनिवार रात को अयारपाटा सभासद मनोज साह जगाती ने पुलिस को सूचना दी कि दोपहर को कहीं बाहर से आठ से दस लोग क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं। और देर रात तेज आवाज में गाने बजाकर हल्ला कर रहे हैं। सूचना मिलने पर एएसआई सत्येंद्र गंगोला अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। पूछताछ में लोगों ने बताया कि वह हल्द्वानी से बर्थडे मनाने यहा आए हुए हैं।इसके बाद बिना मेडिकल और पूर्व सूचना पहुंचने पर पुलिस उक्त लोगों को मेडिकल चेकअप की सलाह दी। और एक का पुलिस एक्ट में चालान कर वापस लौट आयी। रविवार सुबह सभी लोग कोतवाली पहुंच गए। जहां चालान करने का विरोध करते हुए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने सख्त करवाई की चेतावनी दी तो लोग शांत हुए।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है कि शांति पुरम हल्द्वानी निवासी शशांक बंसल, संगीता गुप्ता, सौरभ होटल हल्द्वानी निवासी अक्षिता गुप्ता, शारदा कुंज हल्द्वानी निवासी आयुषी गुप्ता, सदन मार्ग नवाबी रोड हल्द्वानी के प्रतिभा बंसल, गोविंद बल्लभ रोड हल्द्वानी निवासी श्रेया गुप्ता, भोटिया पड़ाव हल्द्वानी पर्व गुप्ता, तल्ली बमौरी हल्द्वानी निवासी कृष्णा बंसल के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
pc-dainik jagran