उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं। एक बार फिर मेडिकल बुलेटिन ने लोगों को सचेत किया है। उत्तराखंड में कुल कोरोना के मामलों की संख्या 146 हो गई है। कोरोना मैदानी क्षेत्रों के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रहा है।
रात 8 बजे के बुलेटिन पर नजर डाले तो तीन मामलें उत्तरकाशी से, 2 मामले नैनीताल से, 4 मामले बागेश्वर से, एक अल्मोड़ा से , दो हरिद्वार से , तीन उत्तराकाशी से और दो ऊधमसिंह नगर से सामने आए हैं।
उत्तराखंड के जिलों पर नजर डाले तों- अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 04,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 50,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 10, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 28,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 29 और उत्तरकाशी 7 , टिहरी 6, चमोली 1 और बागेश्वर में 6 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में गुरुवार को 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। वहीं भारत में भारत में कोरोना वायरस के मामले बीते कुछ समय से बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। आलम ये है कि बीते 72 घंटों में 15 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।