हल्द्वानी: जेईई मेन्स 2020 के नतीजे सामने आ गए हैं। हल्द्वानी शहर के युवाओं का प्रदर्शन शानदार रहा है। एक बार फिर शहर के विख्यात संकल्प टुटोरियल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। संस्थान के 15 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक परसेंटाइल हासिल किया है। इसके अलावा कुच 50 विद्यार्थियों ने 85 से अधिक परसेंटाइल हासिल किया है।संस्थान के शिवम वर्मा (99.79), गौरव सती (99.47), राजीव जोशी (99.46), चेतन्य गुरूरानी (99.08), ऋषिकेश (98.998), अर्जुन सिंह बिष्ट (98.997), राहुल जोशी (98.77), जतिन जंगपांगी (98.19), सजल गुरूरानी (98.05), विजय जनौती (97.34), मान्या बिष्ट (96.80), रवि त्रिपाठी (96.54), पलक डोभाल (96.10), विनय बोरा (95.67), अभय (95.27), तुषार जोशी (95.21) अंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। सभी सफल छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं संस्थान को गुरूजनों को दिया। संस्थान के निर्देशक परगट सिंह बराड़ एवं संस्थान के सभी गुरूजनों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पहले भी संकल्प टुटोरियल के विद्यार्थी अपनी कामयाबी से सुर्खियां बटोरते रहे हैं। पिछले साल भी 8 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में 97 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर किया था। पिछले 7-8 सालों में इस कोचिंग इंस्टीट्यूट से निकले सैकड़ो छात्रों ने आईआईटी, मेडिकल,एनआईटी और देश के बड़े विश्वविद्यालय और कॉलेज में दाखिला पाया है।