हल्द्वानी: गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खाते में एक और कामयाबी जुड़ गई है। खेल के क्षेत्र में वैंडी के खिलाड़ियों ने एक बार फिर नैनीताल का नाम रोशन किया है। वैंडी स्कूल की दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड की खो-खो टीम में हुआ है। नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में होगा।
खबर के अनुसार 53वीं सीनियर महिला एवं पुरुष नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखण्ड खो-खो एसोसिएशन की ओर से सोमवार को खिलाड़ियों की सूची जारी की। बात महिला वर्ग की करें तो स्कूल की प्रिया बिष्ट और रूचि बेलवाल को जगह मिली है। वहीं पुरुष वर्ग में कोच सौरभ सनवाल का चयन हुआ है।
विद्यालय के प्रबंधक विकल बवाड़ी ने छात्राओं के चयन पर खुशी व्यक्त की है। इसके अलावा प्रधानाचार्या भावना बवाड़ी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि स्कूल के छात्र राज्य की टीम में जगह बना रहे हैं। उन्होंने बच्चों को आने वाले टूर्नामेंट के लिए बधाई दी।