Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:करीब आधा किलो स्मैक बरामद,आरोपी ने पुलिस के सामने खोले राज़


हल्द्वानी: नशे के खिलाफ एसएसपी सुनील कुमार मीणा की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। हल्द्वानी में पुलिस ने 453.3 ग्राम की स्मैक बरामद की है। पुलिस का नशे के खिलाफ ये अब तक का सबसे बड़ा प्रहार है। अंदाजा इस बात से लगाा जा सकता है कि अगर आरोपी अपने मसूबों में कामयाब हो जाता तो यह जहर ना जाने किसने सैकड़ों युवाओं के खून में मिलता।

बनभूलपुरा थाना पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई

खबर के अनुसार एक सिंतबर की रात बनभूलपुरा थाना पुलिस और एसओजी को गौलापुल चैक पोस्ट के पास शख्स जाता दिखा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और चैकिंग की तो स्मैक तस्करी का खेल सामने आया। आरोपी युवक की पहचान मोहम्मद सोहेल पुत्र स्वर्गीय सफीक अहमद निवासी मोहल्ला इस्लाम ननगर प्राइमरी स्कूल वार्ड 5 खटीमा के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 28 साल है।

max face clinic haldwani

स्कूली बच्चों पर रहती है नजर

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो बैल्डिंग का काम करता है। उसने बताया कि फरियाद और ऱाशिद नाम के दो युवक उसके पार्टनर हैं और साल 2015 से उत्तराखण्ड/उत्तरप्रदेश में स्मैक बचने का काम कर रहे हैं। उसने बताया कि उत्तराखण्ड में पिछले दो सालों से स्मैक की खपत बढ़ गई है। इसके चलते वह नैनीताल , हल्द्वानी , अल्मोडा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में स्कूली छात्रों, कोचिंग सेंटर और टैंपो चालकों को स्मैक बेचते हैं। उसने बताया कि वो अपने पार्टनर परियाद के कहने पर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन आ रहा था।

एक किलो स्मैक के साथ पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी

जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी सोहेल पहले भी स्मैक तस्करी के चलते पकड़ा जा चुका है। साल 2016 में वह 950 ग्राम स्मैक के साथ फतेहपुर में पकड़ा गया था। वहीं फर्जी चैक के सिलसिले में उसके खिलाफ 2 केस कोर्ट में चल रहे हैं।

पुलिस टीम के नाम-

  1. बनभूलपुरा थानाध्यक्ष- सुशील कुमार

  2. एसआई दिनेश पंत ( प्रभारी एसओजी)

  3. मंगल सिंह नेगी (बनभूलपुरा थाना)

  4. मनोज कुमार (बनभूलपुरा थाना)

  5. संजीत कुमार राठौड़ (बनभूलपुरा थाना)

  6. कॉन्स्टेबल परवेज अली (बनभूलपुरा थाना)

  7. कॉन्स्टेबल रवि कुमार ((बनभूलपुरा थाना)

  8. कॉन्स्टेबल अय्युब हुसैन ( (बनभूलपुरा थाना)

  9. कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार ( एसओजी)

  10. कॉन्स्टेबल कुंदन कठायत ( एसओजी)

  11. कॉन्स्टेबल त्रिलोक रौतेला ( एसओजी)

To Top