Nainital-Haldwani News

कारगिल शौर्य दिवस: हल्द्वानी में शहीदों की शहादत को किया सलाम, नम हुई आंखें


हल्द्वानी: 20वां कारगिल शौर्य दिवस पूरे अकीदत के साथ जिले भर में मनाया गया। मुख्य समारोह शहीद पार्क व नगर निगम परिसर मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेंयर डाॅ.जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, एएसपी अमित श्रीवास्तव ने शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल शहीदों के स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित किए तथा सेना व पुलिस की मातमी धुन के बीच दो मिनट का मौन रख कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरान्त क्वीन्स पब्लिक स्कूल के सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया।


कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह एवं शाॅल ओढ़ाकर कारगिल शहीद सैनिकों की वीर नारियों श्रीमती अनीता कुमार पत्नी लांस नायक स्वर्गीय चन्दन सिंह, श्रीमती ऊमा देवी पत्नी सिपाही स्वर्गीय मोहन सिंह, श्रीमती जयंती देवी पत्नी लांसनायक स्व0 राम प्रसाद, गणेश जोशी भाई सिपाही मोहन जोशी को, शहीद सैनिकों की वीर नारियों में श्रीमती लीला देवी पत्नी नायब सूबेदार स्व0 बलवन्त सिंह, श्रीमती जानकी देवी नायक स्व0 भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती जानकी देवी पत्नी नायक स्व0 मोहन सिंह, श्रीमती भावना गोस्वामी पत्नी लांसनायक स्व0 मोहन नाथ गोस्वामी, श्रीमती चन्द्रकला पत्नी नायक स्व0चन्द्र सिंह के अलावा कारगिल अपंग सैनिक सूबेदार गंगा सिंह, हवलदार बहादुर पाल के अलावा आॅप्रेशन विजय अपंग सैनिक नायक कैलाश चन्द्र को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा कारगिल दिवस पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए असीश बिष्ट, अनुराग जोशी, मानस, हिमांशु बिष्ट, क्रीश उपाध्याय, भाष्कर पन्त, आयुष शर्मा, दक्ष भट्ट, रजत काण्डपाल, अच्छुतन जोशी, अमित बिष्ट, रोहित बिष्ट, रितेन्द्र डसीला, संस्कार उनियाल, विनय पंडित, भास्कर खत्री, नवीन कश्यप, तेजस्वनी, सिया, रजत, हर्षवर्धन, ईशा भट्ट, नव्या श्रोला को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Join-WhatsApp-Group
शहीदों को किया गया याद


आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मेयर डाॅ.जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि भारतीय इतिहास का यह वो महत्पूर्ण दिन है जिस दिन हमारे देश के महान वीर सपूतांे ने हंस्ते हंस्ते मातृभूमि की रक्षा करते हुये अपने प्राणो का बलिदान देकर 26 जुलाई 1999 को कश्मीर के कारगिल जिले मे पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेडा था। भारतीय सेना ने आपरेशन विजय संचालित कर आज से 19 वर्ष पूर्व ये महान उपलब्धि हासिल की थी। कारगिल युद्ध में हमारे लगभग 500 वीर योद्धा शहीद हुये थे।

adminstration of haldwani remembered martyr of kargil war and honoured their family
शहीदों के परिवार के साथ हल्द्वानी प्रशासन


मेयर डाॅ.जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि इस पूरे युद्व मे उत्तराखण्ड के 75 जवान शहीद हुये थे। जिसमें से जनपद नैनीताल के पांच वीर जवानो ने कारगिल युद्व मे अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बढाया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की धरती है। लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति सेना में है। कुमायू एवं गढवाल रेजीमैन्ट के वीर सेनानी हमारे गर्व के प्रतीक है। भारतीय सेना के बलिदान एवं उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नही जा सकता। आज, ‘कारगिल विजय दिवस-शौर्य दिवस’, कारगिल युद्ध के सभी नायकों, वीर शहीदों तथा देश की सीमा की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले भारतीय सेना के सभी अंगों के पराक्रमी जवानों के प्रति श्रद्धा, आभार, गर्व और सम्मान की अभिव्यक्ति के साथ उन्हें स्मरण करने का एक विशेष अवसर है।

adminstration of haldwani remembered martyr of kargil war and honoured their family

अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि हमारे देश की अखण्ड़ता और सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखने में भारतीय सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और साहस की अहम भूमिका है। वे देश का अभिमान हैं। उन्होने कहा सैनिकों से हमे सीख लेनी चाहिए कि वे किस प्रकार पूरी निष्ठा से कार्य करते है उसकी सीख देश के हर आम आदमी को लेनी चाहिए। उन्होने कहा प्रत्येक नागरिक जिस क्षेत्र मे कार्य करता है वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करना ही शहीदो के प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरो की भूमि है यहां के सैनिको ने समय-समय पर अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बढाया है। उन्होने कारगिल युद्ध में शहीद जनपद नैनीताल के मेजर राजेश अधिकारी, नायक मोहन सिह, लांसनायक चन्दन सिह, लांसनायक रामप्रसाद, सिपाही मोहन चन्द्र जोशी की शहादत को याद करते हुये कहा कि हमें उनकी शहादत पर गर्व है। उन्होने कहा कि आज की युवा पीढी को ज्ञान और संस्कार लेना चाहिए क्योकि राष्ट्र भक्ति से बढकर कोई धर्म नही है।
कार्यक्रम में पूर्व सैन्य अधिकारी दर्शन सिंह कार्की, इन्द्रजीत सिंह बोरा, सेवानिवृत्त मेजर बीएस रौतेला, जीएस बिष्ट, बीडी काण्डपाल, कर्नल मेहरा, कर्नल जीएस कन्याल, सेना के मेजर राजेश यादव, कर्नल शुभाजीत बासु के अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, पूर्व सैनिक भुवन सिंह मेहता, प्रबन्धक क्वीन्स स्कूल आरपी सिंह, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा, उप जिलाधिकारी विवेक रायॅ, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन आरएस धपोला, जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल गौतम, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन मौजूद थे।

To Top