Nainital-Haldwani News

डैफोडील्स हल्द्वानी में विंटर सत्र के लिए प्रवेश शुरू, शानदार रहा है प्लेसमेंट रिकॉर्ड


हल्द्वानी: शहर के विख्यात संस्थानों में से एक रामपुर रोड स्थित डैफोडील्स इंस्टीट्यूट जल्द 2019 विंटर सत्र की शुरूआत करने जा रहा है। संस्थान में एविएशन, हॉस्पिटलेटी, टूरिज्म,रिटेल मैंनेजमेंट, बार एंड बेवरेज जैसे कोर्स मौजूद है। एक साल की अवधि वाले इन कॉर्सों में पढ़ाई के साथ नौकरी मिलने के अवसर भी प्राप्त होते हैं। पढ़ाई के साथ विद्यार्थी इन क्षेत्रों की ट्रेनिंग मिलती है। इंस्टीट्यूट की कोशिश रहती है कि बच्चों को संवाद में भी कुशल बनाया जाए, इसके लिए ग्रूमिंग क्लासेंज दी जाती हैं, जिसमें अंग्रेजी और फ्रैंच पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाता है। विंटर सत्र की शुरुआत इंस्टीट्यूट द्वारा 2018 में की गई थी और इसके नतीजें भी अच्छे रहे थे।

डैफोडील्स इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर हिमांशु हरड़िया ने बताया नया विंटर सत्र जल्द शुरू होने जा रहा है। विंटर सत्र के छात्र काफी उत्साहित रहते हैं। पिछले सत्र में डैफोडील्स इंस्टीट्यूट का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा था। छात्र-छात्राओं को देश की विख्यात मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने का मौका मिला। प्लेसमेंट में सैलरी का औसतन पैकेज 2-3 लाख सालाना रहा। उन्होंने बच्चों की पर्फॉर्मेंस ही उन्हें कामयाब बनाती है, हमारी संस्थान केवल उन्हें मार्ग देने का काम करती है।  

पढ़ाई का माहौल, टेलैंटेंट शिक्षक और बेहतरीन प्लेसमेंट इस संस्थान की प्राथमिक्ता है। हाल में कई छात्रों का विदेशो में बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है।डेफोडिल्स यहा से पढाई करने वाले छात्र के सपने को साकार करने में समक्ष है। वर्ष 2017-18 में डेफोडिल्स ने 100 छात्रों को प्लेसमेंट देकर कामयाबी की एक नई मिसाल पेश की थी। जिसके बाद एक 2019 में भी यहां के छात्रों का चयन देश-विदेश के पांच और सात सितारा होटलों में हुआ है। जिसके साथ ही डेफोडिल्स हल्द्वानी के बड़े शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में शामिल हो चुका हैं।

संस्थान में विंटर सत्र के लिए 55 प्रवेश लिए जाएंगे। प्रवेश संबंध में किसी भी जानकारी के लिए 7088074444, 7248254444 और 7247824444 पर संपर्क कर सकते हैं। डायरेक्टर हिमांशु हरड़िया ने जानकारी दी http://mygroominghouse.com द्वारा सभी बच्चों को स्पेशल ग्रूमिंग, ब्यूटी & न्यूट्रिशन की क्लासेंज VLCC के ट्रेनेंड प्रोफेशनल्स देंगे। इसके अलावा छात्रों को सर्टीिफिकेट भी दिया जाएगा।

To Top