हल्द्वानी: गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर पूरा वैंडी स्कूल का परिवार उत्साह से लबरेज रहा। इसमें विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां सामाजिक मुद्दाें के प्रति जागरूक किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने दीप प्रज्वलन कर किया। विधायक ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने गुणवतापरक शिक्षा देनी चाहिए।
विद्यालय निदेशक विकल बवाड़ी ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा वार्षिकोत्सव का इंतजार बच्चों को पूरे साल रहता है। इस तरह के कार्यक्रम ना सिर्फ बच्चों में उत्साह पैदा करते हैं बल्कि समसमायिक मुद्दों पर प्रकाश भी डालते हैं। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का दिल मोह लिया और वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।