हल्द्वानीः सड़क हादसों के वजह से आए दिन ना जाने कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही सड़क हादसा कालाढूंगी से सामने आया है। जहां छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
बता दें ति जानकारी के मुताबिक कुमाऊं में तैनात जवान सुरेंद्र सिंह नेगी (26) पुत्र भगवत सिंह नेगी छुट्टी पर घर आया था। सुरेंद्र उर्फ सोनू गुरुवार को हल्द्वानी से शाम करीब पौने छह बजे बाइक से घर लौट रहा था। तभी चौधरी गेट के पास एक वाहन ने सोनू को जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कालढूंगी के एसओ दिनेश नाथ महंत का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सोनू की बाइक सड़क किनारे पड़ी थी। साथ ही एक कैंटर भी पलटी हुई थी। कैंटर का चालक मौके से फरार था। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। सोनू को अस्पताल लाने वाले युवक ने बताया कि एक ऑल्टो (कार) ने ओवर टेक करने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी। और बाइक को बचाने की कोशिश में कैंटर पलट गई। सोनू की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।