हल्द्वानी: शहर में युवाओं के आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बरेली रोड के दुर्गापालपुर परमा से एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। बीए की छात्रा ने अज्ञात कारणों से अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। वह अपने भाई के साथ रहती थी। छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। इस घटना के बाद छात्रा के घर पर कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खबर के अनुसार क्वराल ओखलकांडा निवासी नरेंद्र सिंह एरी की पुत्री युक्ता (19) अपने छोटे भाई कुनाल के साथ बेरीपड़ाव के दुर्गापालपुर परमा में अपने मकान में रहते थे। युक्ता हल्दूचौड़ के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुनाल उठने के बाद युक्ता को उठाने के लिए उसके कमरे के पास गया। कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक उसने दरवाजा नॉक किया और आवाज लगाई लेकिन कोई रिपॉस्स नहीं मिला। इससे बाद कुनाल अपने व युक्ता के कमरे के अटैच बाथरूम के दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसके कमरे में गया। वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
युक्ता दुपट्टे के सहारे पंखे में लटकी थी। उसने चिल्लाना शुरू किया तो घर के बाहर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने युक्ता को नीचे उतारा, लेकिन तब तक युक्ता की मौत हो चुकी थी। मामले की पुलिस को दी गई। हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोपहर बाद युक्ता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।