Nainital-Haldwani News

EDUMOUNT स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को किया नमन


हल्द्वानी: बरेली रोड स्थित EDUMOUNT इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को बसंत पंचमी बनाई गई। इसमें बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया।

प्रधानाचार्या नम्रता सेन ने  कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। इस मौके बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि आज के दिन  मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है।

To Top