Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र सील, पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम तैनात


हल्द्वानी: शहर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पांच कोरोना पॉजिटिव ( नैनीताल जिले में सामने आए केस) जमाती मिले हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम सविन बंसल ने क्षेत्र को तीन दिन के लिए सील करने का आदेश दिया है। खबर के अनुसार हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पांच कोरोना पॉजिटिव जमाती इस इलाके में करीब 1 से 5वार्ड आते हैं जिसमें इंदिरा नगर के वार्ड शामिल है।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि मेडिकल कालेज हल्द्वानी 5 नमूने लिए गए थे और वह पाॅजेटिव पाये गये है। संक्रमित की चपेट में आए व्यक्ति मरकज से लौटे तबलीगी जमात से लौटे थे। यह भी पता चला है कि संक्रमित व्यक्ति हल्द्वानी क्षेत्र के है। कोरोना वायरस से संक्रमित इन व्यक्तियों द्वारा विगत दिवसों में क्षेत्र के अन्य व्यक्तियेां से भी सम्पर्क किया गया है। क्षेत्र के स्थानीय निवासियों मे कोरोना वायरस संक्रमण की सम्भावना बढ़ गई है। इसे देखते हुए क्षेत्र को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। क्षेत्र में सभी को घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। इस दौरान क्षेत्र में किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यायातात व अन्य व्यक्तियों का क्षेत्र में आवागमन प्रतिबन्धित करायेंगे। इसके अलावा क्षेत्र में बैरीकेटिंग की जाएगी। क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग की टीमों को सुरक्षा हेतु मौजूद रहेंगी। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध अथवा कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर तत्काल कोरोना वायरस की जांच की जाएगी।

दिल्ली से लौटे जमातियों की संक्रमित होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। हल्द्वानी में पॉजिटिव पाए गए जमातियों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं। कई क्षेत्रों से जमातियों के छिपे रहने और सहयोग ना करने की बात भी सामने आई है। इसे देखते हुए डीजीपी ने रविवार को चेतावनी दी थी कि वह खुद बाहर आ जाए और इस लड़ाई में सहयोग करें। इसके बाद से करीब पांच दर्जन से ज्यादा जमाती सामने आ गए हैं। सोमवार को अल्मोड़ा जिले में एक अन्य की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

To Top