हल्द्वानीः शिक्षा के क्षेत्र में नैनीताल जिला अपने परिश्रम से सफलता की कहानी लिख रहा है। और एक बार फिर पहाड़ के युवा ने अपने परिश्रम से कामयाबी को छुआ है। हम बात कर रहे हैं अमित की… भवाली के घोड़ाखाल रोड निवासी अमित दत्त ने UPSC की परीक्षा क्वालीफाई की है। अमित ने UPSC में 761वीं रैंक हासिल की है। लेकिन सबसी बड़ी बात तो यह है कि वे अपनी इस कामयाबी से खुश भी हैं और थोड़े नाखुश भी। और वह अगले साल अपनी इस रैंक को और भी ज्यादा इम्प्रूव करना चाहते हैं।इसके लिए वह आगे भी तैयारी जारी रखेंगे।
बता दें कि अमित ने कुर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास की है। अमित ने साल 2013 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री व पॉलिटिकल साइंस से बीए और कुमाऊं यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा से हिस्ट्री से पीजी किया है। इसके बाद उन्होंने 2016 में राज्य कर अधिकारी की परीक्षा क्वालीफाई की और 2019 में उन्हें हल्द्वानी में पोस्टिंग मिली। वर्तमान में वह राज्य कर अधिकारी के पद पर हल्द्वानी में कार्यरत हैं। उनके पिता सुनील दत्त जल निगम में कार्यरत हैं और माता गृहिणी है।
अमित का कहना है कि वह अगले साल अपनी रैंक को इम्प्रूव करना चाहते हैं। इसके लिए वह आगे भी तैयारी जारी रखेंगे। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया है। अमित का कहना है कि अगर आप मेहनत करें तो आपके सपने अवश्य पूरें होंगे। अमित के चाचा पंकज आर्य का कहना है कि अमित बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज रहे हैं। और उनकी इस सफलता से परिवार का गौरव बढ़ा है। हल्द्वानी लाइव की तरफ से अमित को ढ़ेरों बधाई।