Nainital-Haldwani News

कुसुमखेड़ा पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा,बच्चों का बढ़ाया मनोबल

Ad

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा जी ने कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में  स्थित कल्याणम विशेष स्कूल का शुभारंभ किया। इस मौके पर कल्याणम विशेष स्कूल के प्रबंधक तरुण नेगी और उनके साथी पंकज कुमार तनुजा जोशी, ममता पांडे, चारु पंत और विक्रम बरगली ने उनका स्वागत किया |इसके साथ ही अभिनेता संजय मिश्रा ने बच्चों के बीच जाकर उनकी शैक्षिक गतिविधियों का जायजा लिया और उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पाठ्य व लेखन सामग्री उपलब्ध करवाई|

इसके बाद कल्याणम  विशेष स्कूल के बच्चों ने अभिनेता संजय मिश्रा जी  के समक्ष  गाना प्रस्तुत किया| इसके साथ ही अभिनेता संजय मिश्रा जी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी जी का भी धन्यवाद आपन किया कि उनके द्वारा चलाए जा रहे हैं B.Ed विशेष शिक्षा कोर्स के द्वारा उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों के कई युवाओं को दिव्यांग जनों की शिक्षा पुनर्वास व सशक्तिकरण के लिए प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित किया है। उनकी इस पहल की भी तारीफ  व सराहना की और समय-समय पर दिव्यांग जनों के लिए जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता है|

Ad Ad Ad
To Top