हल्द्वानी: शहर का बनभूलपुरा इलाका जिला प्रशासन द्वारा सील किया गया है। शहर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले इसी क्षेत्र से आए हैं। क्षेत्र में धारा 144 लगाई हुई है। लेकिन इसके बाद भी एक युवक इलाके से भागकर नैनीताल पहुंच गया। लेकिन वहां घर वालों ने उसे घर के अंदर घुसने नहीं दिया। घरवालों से उसे पुलिस के पास जाने को रहा लेकिन वह नैनीताल में घूमता रहा है लेकिन बाद में उसे पुलिस ने पकड़ लिया। चौकाने वाली बात ये है कि जो इलाका सील किया गया है वहां पुलिस की चौकसी है और कैसे ये वहां से निकला और बाइक से नैनीताल पहुंच गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए युवक को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
खबर के अनुसार युवक नैनीताल की बूचडख़ाने का निवासी है। उसका हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भी घर है और वह यही रहता था। पिछले बनभूलपुरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया तो वह परेशान हो गया। शनिवार रात पुलिस को चमका देकर वह बाइक से हल्द्वानी से भवाली पहुंचा फिर वहां से पैदल की नैनीताल पहुंच गया। वह अपने घर पहुंचा तो उसके लिए दरवाजा नहीं खोला और पुलिस के पास जाने को कहा।
इसके बाद युवक वहां से निकलकर वह घूम रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई तो हैरान रह गई। सभी नियमों का पालन करते हुए पहले उसे बीडी पाण्डेय अस्पताल में परीक्षण के लिए ले जाया गया। उसमें कोरोना के प्राथमिक लक्षण नजर आये जिसके बाद उसे टेस्ट और उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है। युवक को एक बजे रात पुलिस की हाई सिक्युरिटी वैन में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया है।