Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के व्यापारी ने पेश की देश प्रेम की मिसाल, नवजात पुत्र का नाम रखा “मिराज”


हल्द्वानी के रवि गुप्ता ने अपने नवजात शिशु का नाम मिराज गुप्ता रख देश प्रेम की नई मिशाल साबित की है। मिराज भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान है जिसने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तबडतोड़ बमबारी कर जैश ए मोहम्मद आतंकी संघठन के किलो को ध्वस्त कर दिए। जिसके बाद देश मे उत्साह का माहौल है। इसी बीच हल्द्वानी के व्यापार मण्डल के नेता रवि गुप्ता को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।उन्होंने अपने पुत्र का नाम मिराज गुप्ता रख दिया  है। बरेली रोड उत्तर उजाला निवासी रवि गुप्ता ने कहा कि वह अपने पुत्र को भविष्य में भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित करूँगा,ताकि वह देश के लिए कार्य करे और हमें गर्व हो।

रवि गुप्ता अपने पुत्र मिराज के साथ

इससे पहले नागौर जिले के डाबड़ा गांव में भी ऐसी ही देशभक्ति देखी गई।गांव के रहने वाले महावीर सिंह की पत्नी सोनम ने लड़के को जन्म दिया। पुलवामा शहीदों के बदले के रूप में हुई इस कार्रवाई के बाद परिवार ने बच्चे का नाम मिराज सिंह राठौड़ रखा। मिराज के बड़े ताऊ भूपेंद्र सिंह एयरफोर्स में हैं और नैनीताल एयरफोर्स पर तैनात है।

Join-WhatsApp-Group

बात देश के माहौल की करें तो वो काफी गंभीर है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही आमने सामने है। भारत की पाकिस्तान में पनाह ले रहे आतंकियों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान ने आज सुबह पाक का F-16 विमान नौशेरा सेक्टर में घुसा और लौटने के क्रम में बम गिराए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल F-16 को भारत ने जाते हुए मार गिराया। भारतीय वायुसेना के जवाबी प्रहार से यह F-16 3 किलोमीटर पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान से पैराशूट का प्रयोग होते देखा गया है, लेकिन पायलट की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं है। पहले 2 लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने और इन्हें भगाने की खबर थी।

To Top