हल्द्वानी: बरेली रोड नेगी निवास स्थित एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से घर का सारा समान राख हो गया। आग गैस सिरेंडर के लीक होने के चलते लगी। गनीमत रही कि वक्त रहते घर के सभी लोग बाहर निकल गए और सिलेंडर को एक खेत में फेंक दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस आग ने रोजाना मजदूरी करने वाले मजदूरों के घर से छत ही छिन ली है। घर में रखे रुपए भी आग में जल गए। दो वक्त की रोटी का संकट मजदूर परिवार पर आ गया है।
मामला गुरुवार का है। नेगी निवास में सिया राम और उनका परिवार एक झोपड़ी में रहता है। वह रोजाना मजदूरी करते हैं और अपनी रोजी चलाते हैं। देर शाम के वक्त रात का खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। इसी वक्त गैस सिलेंडर लीक होने लगा, जितने में मजदूर सियाराम कुछ समझते, उतनें में आग ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनट में घर में रखा सामान राख हो गया। पड़ोसियों ने सिया राम की मदद के लिए मुहिम शुरू की है। आप भी इस इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं और स्वेच्छा से निर्धन परिवार को आर्थिक मदद करें। इस मुश्किल घड़ी में हमारा सहयोग एक परिवार को छत वापस दिला सकता है
।
- Virtual account name: for my neighbor – Milaap
- Account number: 2223330061032370
- IFSC code: RATN0VAAPIS
- Bank name: RBL