हल्द्वानी: नैनीताल जिले की पुलिस अपनी टीम में सीसीटीवी कैमरों को जोड़ने वाली हैं जो उल्लंघन करने वालों पर नजर रखेंगे। बड़े शहरों की तरह यातायात नियमों को तोड़ने वालों के घर चालान पहुंचेगा। पुलिस की ओर से इस व्यवस्था को लागू करने हेतु पूरा ब्योरा यातायात निदेशालय भेज दिया गया है। उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में यह व्यवस्था पिछले एक साल से लागू है।
एसपी यातायात राजीव मोहन ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से चालान प्रक्रिया शुरू करने की योजना उच्चाधिकारियों द्वारा बनाई गई है। इस योजना को फ्लोर में आने के बाद कंट्रोल रूम में पुलिस की एक टीम बैठकर वाहनों पर नजर बनाए रखेगी। अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता है तो कैमरे की मदद से उसका नंबर नोट किया जाएगा। वाहन नंबर की मदद से पूरी जानकारी निकाली जाएगी और दिए गए पते पर चालान भेजा जाएगा। फिलहाल ई चालान में भी रसीद घर भेजने की व्यवस्था की गई थी। सीसीटीवी योजना लागू होने के बाद चौराहों पर नियमों के साथ वाहन चलाना होगा। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से शहर के 60 कैमरे चारों कोने पर जुड़े हैं। लालकुआं, रामनगर और कालाढूंगी में पुलिस द्वारा कैमरे लगाए गए हैं।
सीसीटीवी व्यवस्था पुलिस के सामने कुछ चुनौती पेश कर सकती है। वाहन पंजीकरण के वक्त अगर किसी ने किराए के मकान का पता दिया हो और वो बाद में घर छोड़ दे। इसके बाद कोई उल्लंघन करता है तो चालान पंजीकरण के दौरान दिए पते पर पहुंचेगा। इसी तरह चोरी के वाहनों का चालान सही पते पर पहुंचाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।