Nainital-Haldwani News

इलाज के दौरान हल्द्वानी टीपी नगर चौकी इंचार्ज की मौत, एक हफ्ते पहले हुई थी तैनाती


 हल्द्वानी: पिछले हफ्ते देवलचौड़ में चैकिंग के दौरान घायल हुए चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह का बरेली के राममूर्ति अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनके निधन के बाद नैनीताल पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। चौकी इंचार्ज नरेश पाल मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले थे। वहीं उनका परिवार काशीपुर में रह रहा है। नरेश पाल हादसे से सप्ताह भर पहले ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी में चौकी प्रभारी के रुप में तैनाती हुई थी। बता दें कि बुधवार की रात साढ़े 12 बजे टीपीनगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह अपने साथियों के साथ देवलचौड़ चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने हल्द्वानी से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो उसने उन्हें टक्कर मार दी। और बाइक सवार रुद्रपुर की तरफ भाग निकला। सिर में चोट लगने से चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहले उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल से बरेली के राममूर्ति रैफर कर दिया गया था। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण ऑपरेशन भी हुआ था। उनकी मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है। नरेश के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी के लिए हल्द्वानी लाया जाएगा। प्रशासन द्वारा उनको अंतिम सलामी हल्द्वानी कोतवाली में दी जा सकती है। नरेश के पार्थिव शरीर को बरेली से हल्द्वानी लाने के लिए कई कोतवालों को भेजा जा रहा है।

नरेश पाल सिंह को टक्कर मारने के बाद फरार हुए बाइक सवार दोनो युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। घटना की रात दोनों भागने में कामयाब रहे थे। दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही थी। नरेश की मौत के बाद दोनो बाइक सवारों के उपर लगाई गई धाराओं को बढ़ाया जाएगा। दोनो आरोपी गोरापड़ाव क्षेत्र के रहने वाले हैं।

To Top