CM Corner

हल्द्वानी दौरे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कोरोना वायरस के संबंध में दिया बड़ा बयान


हल्द्वानी दौरे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कोरोना वायरस के संबंध में दिया बड़ा बयान
फाइल फोटो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पहुंचे हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले नैनीताल जिले में हैं। जिले में अब तब 117 केस सामने आ गए हैं और अधिकतर मामलों का कनेक्शन प्रवासियों से हैं। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने हेतु तमाम विषयों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के चलते कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। राज्य के अंदर कोरोना वायरस के मामले कम थे और हालात कंट्रोल में थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले जानलेवा ना हो इसके लिए टेस्टिंग रेट को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा और राज्य सरकार ने केंद्र सरकार ने लैब बढ़ाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि लैब में सुरक्षा और एहतियात होना बेहद जरूरी है। तभी ठीक से होगी जांच।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि उत्तराखंड में टेस्टिंग की रफ्तार पिछले कुछ वक्त बढ़ी है। इसी वजह से राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का पता चल पा रहा है। उत्तराखंड के आंकड़े देखें तो कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से बढ रहा हो, संक्रमितों की ठीक होने की रफ्तार भी अच्छी है। अभी तक स्वस्थ हुए मरीज औसतन 17 दिन अस्पताल में भर्ती रहे और ठीक होने पर  डिस्चार्ज कर दिए गए।  राज्य में अब तक 56 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।

To Top