हल्द्वानी: बाल दिवस केवल स्कूली छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी के लिए होता है जो जिंदगी में हर दिन कुछ सीखने के इरादे से आगें बढ़ रहे हैं। इस सोच के साथ रामपुर रोड स्थित डैफोडील्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रमों को रोमांचक बनाने के लिए उसे टैलेंट हंट की तरह आयोजित कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने सिंगिंग,कॉमेडी और मौजूद वक्त में युवाओं की पहली पसंद रैपिंग का जौहर बिखेरा।
टैलेंट हंट में पहला स्थान अपनी गायकी से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को ताली बजाने में मजबूर करने वाले भरत सिंह गढ़िया को मिला। दूसरे स्थान पर कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली मनीषा पवार को मिला। तीसरे स्थान पर चंद्र शेखर पंत को मिला, जिन्होंने मां की थीम पर रैप कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों की आंखों को नम कर दिया।
बाल दिवस के कार्यक्रम में श्रीमती दुर्गा हरडिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। इसके अलावा श्रीमती कमला रौतेला, इंस्टीट्यूट के एकेडमिक हेड और फ्रैंच फैकल्टी हिमांशु रतन व इंस्टीट्यूट के अन्य सदस्य मौजूद रहें। विजेताओं के मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।