हलद्वानीः नागरिकता संशोधन कानून पर उत्तराखंड की जनता अलग-अलग पक्षों में खड़े नज़र आ रहे हैं। वहीं हल्द्वानी में भी इस कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय शनिवार को शहर में एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है।
बता दें कि हल्द्वानी में मौजूद 41 मस्जिदों के मौलाना शनिवार को की जाने वाले इस रैली का नेत़ृत्व करेंगे। मस्जिदों से जुड़े मौलानाओं ने कानून के विरोध में प्रदर्शन करने की सूचना वनभूलपुरा पुलिस को दे दी है। नागरिकता संसोधन कानून को काला कानून बताकर इसके विरोध प्रदर्शन किया जाने वाला है। शहर में मुस्लिम उलेमा ने पुलिस को नोटिस देकर शनिवार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की इजाज़त मांगी है।
मदरसा इशराद-उल-हक के प्रिंसिपल मोहम्मद ज़ाबिर ख़ान ने कहा कि पुलिस को आश्वासन दिया गया है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम और हिंदू शामिल होंगे। वहीं वनभूलपुरा थाने के एसओ सुशील कुमार का कहना है कि मुस्लिम संगठनों ने उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन का भरोसा दिया है। पुलिस इस प्रदर्शन रैली के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात करेगी।