हल्द्वानीः नैनीताल एटीआई में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पहुंचे। मुख्यमंत्री के पहुंचने से ठीक पहले कांग्रेस ने उनका जमकर विरोध किया।
बता दें कि कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम की जगह से कुछ दूरी पर पुलिस ने दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री वापस जाओ, सस्ती शराब बंद करो, युवाओं को रोजगार देने के नारे लगाए। और उन्होंने काले झंडे भी दिखाए।
बता दें सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज नैनीताल जिले के लिए एक अरब रुपये से ज्यादा की योजनाओं की घोषणा करेंगे। पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा हल्द्वानी पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम होने के वजह से हेलीकॉप्टर से नहीं आ सके। इस वजह से उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा। उनके आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
ps-amar ujala