हल्द्वानी: दूसरें की जान बचने में लगे कोरोना योद्धाओं को हल्द्वानी में दो वक्त की रोटी भी ठीक से नसीब नहीं हो पा रही है। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में में कहा गया कि कोरोना ड्यूटी में लगे कोरोना वारियर्स को जली हुई रोटी, आलू की सब्ज़ी और मोटा चावल खाने में दिया जा रहा है। जबकि वही सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ो और क्वारंटाइन में रखे मरीज़ो को ढंग का खाना दिया जा रहा है।
नर्स, वार्ड बॉय, वार्ड आया और पर्यावरण मित्र कोरोना की सेवा में दिन रात जुटे हुए है। यह लोग वार्ड में ड्यूटी करने के बाद क्वारंटाइन होने होटल जाते है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओर से खाना दिया जाता है।
ड्यूटी में लगे एक कर्मचारी ने पोस्ट डाल कर पूछा की पता नहीं किस कैंटीन से खाना आता है की सुबह दोपहर सिर्फ खाने में आलू दिया जाता है जिससे हम लोगों की तबियत ख़राब हो गई है। इस मामले पर डॉ सीपी भैसोड़ा प्राचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि सभी को बेहतर खाना दिया जा रहा है और कोई शिकायत है तो मामले की जांच कराई जाएगी।