भीमतालः क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया जब दिल्ली से 11 जून को कोरोना पॉजिटिव चालक तीन यात्रियों को नौकुचियाताल ले आया। मंगलवार को सूचना मिलते ही तुरंत सीएचसी के डॉक्टरों ने चालक को नैनीताल के कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया है। वहीं उसके संपर्क में आए 10 लोगों के भी सैंपल लेकर नौकुचियाताल के होटल और भीमताल के टीआरसी में क्वारंटाइन कर दिया है। उसके संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत पता लगाने में जुटा हुआ है।
सीएचसी भीमताल के डॉ. दीपक सीपाल और डॉ. संदीप का कहना है कि सभी लोगों का दिल्ली में कोरोना सैंपल लिया गया था। जहां तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी,वहीं चालक की रिपोर्ट आनी बाकी थी। सभी लोग 11 जून को किसी रिश्तेदार की मौत पर नौकुचियाताल आ गए थे। सोमवार को चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इतना ही नही दिल्ली से पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को नौकुचियाताल आने की सूचना नहीं दी।
नौकुचियाताल में चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिला प्रशासन, नगर पंचायत, पुलिस और एलआईयू में हड़कंप मच गया। मंगलवार को ईओ विजय बिष्ट, चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनौतिया, डॉ. शबाना अंसारी, सभासद रामपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, एसआई प्रदीप यादव ने क्षेत्र में पहुंचकर उक्त लोगों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पूछताछ की।
चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनौतिया ने जिला प्रशासन से पांडेगांव से नौकुचियाताल मार्ग को सील करने की मांग की है। हमारी आपसे अपील के है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। अगर आप दूसरे राज्य से वापस आ रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी जरूर दें।