Nainital-Haldwani News

कोरोना पॉजिटिव महिला की सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई मौत


कोरोना पॉजिटिव महिला की सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई मौत

हल्द्वानीः कोरोना ने कई लोगों की जान ले ली है। एक और मामला हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से सामने आया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अल्मोड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला की सोमवार शाम की मौत हो गई। महिला 26 मई को दिल्ली से वापस लौटी थी। उसके बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। इसके बाद 10 जून को बुखार,सांस लेने में दिक्कत और कफ होने के वजह से परिवार वाले उसे सोबन सिंह जीना अस्पताल लेकर आए थे। जहां से महिला को एसटीएच रेफर किया गया था।

बता दें कि सुशीला तिवारी के एमएस डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि 11 जून को महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। तबीयत खराब होने के चलते उसे आईसीयू में रखा गया था। महिला को बताया गया की उसे निमोनिया, श्वसन तंत्र फेल होने के साथ ही सेप्टीसीमिया और ब्लड प्रेशर की समस्या थी। सोमवार सुबह उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और शाम को लगभग पौने सात बजे महिला ने एसटीएच में मौत हो गई। महिला के शव को मोर्चरी में रखा गया है। मृकर महिला की उम्र 56 वर्ष बताई जा रही थी।

Join-WhatsApp-Group

To Top