हल्द्वानीः शहर की सीपीयू हमेशा दमदार एक्शन मोड पर रहती है। शहर की यातायात से लेकर शहर में हो रहे गलत कामों पर भी सीपीयू की हमेशा पकड़ रहती है। एक बार फिर सीपीयू ने अपना दमदार एक्शन दिखाया। सीपीयू ने डीआईजी कैंप कार्यालय के पास चेकिंग के दौरान आटो को रोककर चार क्विंटल मावा पकड़ा। पूछताछ से पता चला कि मावा काशीपुर से पहाड़ भेजा जा रहा था। जीएसटी की टीम ने जांच के बाद 8400 रुपये का जुर्माना लगाया है। पूर्ति विभाग की टीम ने कोतवाली में सैंपल भरे।
सीपीयू प्रभारी हरकेश सिंह का कहना है कि एक टेंपो चालक कालाढूंगी रोड स्थित बाजपुर बस अड्डे से आ रहा था। टीम के उपनिरीक्षक सुभाष जोशी और सिपाही इरफान ने लाइसेंस चेक करने के लिए आटो को रोका। चालक ने बताया कि आटो में लदे 15 कट्टों में मावा है, जिससे बदबू आ रही थी। मावा को वो केमू बस अड्डे तक लेकर जाएगा। जांच के दौरान ऑटो चालक वहीद के पास से 40 किलोग्राम मावे की रसीद मिली। सीपीयू प्रभारी ने बताया जीएसटी ना होने के कारण चोरी के आरोप में मावा स्वामी पर 8400 रुपये का जुर्माना लगाया है। सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे के सभी कट्टे से सैंपल लिए। इन कट्टों पर अल्मोड़ा का पता लिखा हुआ था।
खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा ने बताया कि 15 कट्टों में चार क्विंटल से अधिक मात्रा में मावा मिला है। सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि 40 किलो मावे का ही बिल है, बाकी मावे पर टैक्स की वसूली की जाएगी।