Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः रिटायर्ड फौजी के मौत पर नया खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उड़ाए होश


हल्द्वानी: बीते दिनों हल्द्वानी से एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।जहां एक बेटी पर अपने ही पिता की हत्या का आरोप लगा है। लेकिन अब जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है, उससे हर किसी को चौंका दिया है। रिपोर्ट में आया है की पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस मामले में प्रथम दृष्टया बेटी पर ही अपने पिता की हत्या करने का शक था। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि दौरा पडऩे की वजह से पूर्व फौजी की मृत्यु हुई है। अब इस मामले में बिसरा रिपोर्ट आने का इंतजार है।

आपको बता दें कि शुक्रवार रात पूर्व फौजी सूर्य सिंह नेगी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। प्रथम दृष्टया उनकी बेटी ज्योति पर ही हत्या करने का शक गया। लेकिन अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामला काफी साफ होता दिख रहा है। मानसिक रूप से कमजोर महिला ने अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र चौधरी कॉलोनी का है। कुछ दिन पहले ही पिता बेटी को इलाज के संबंध में दिल्ली से हल्द्वानी लेकर आए थे। पुलिस ने बेटी को हिरासत में लेकर एसटीएच में भर्ती कराया है।

खबर के अनुसार मूलरूप से रानीखेत के रहने वाले सूर सिंह नेगी (61) सेना से रिटायर थे। वह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे। यहां से भी रिटायर होने के बाद वह पत्नी विमला देवी के साथ बरेली रोड स्थित चौधरी कॉलोनी में रहते थे। उनका बेटा श्याम सिंह सेना में पूना में तैनात है, जबकि बेटी ज्योति कन्याल अपने पति राजेंद्र सिंह कन्याल और चार साल की बेटी रियू के साथ दिल्ली में रहती है। ज्योति की मानसिक हालात करीब डेढ़ साल से ठीक नहीं थी। इसी कारण 15 जनवरी को ज्योति को उपचार के लिए सूर सिंह अपने साथ दिल्ली से हल्द्वानी ले आए। दामाद राजेंद्र और नातिन भी हल्द्वानी में ही थे। शुक्रवार सुबह राजेंद्र दिल्ली चले गए।

शाम करीब पांच बजे ज्योति की तबीयत खराब हुई तो वह हंगामा करने लगी तो पिता ने उसे रोकने का प्रयास किया। कुछ देर में ज्योति शांत हो गई। करीब दो घंटे बाद ही ज्योति को फिर दौरा पड़ा और वह हंगामा कर घर में इधर-उधर भागने लगी। कहीं ज्योति घर से बाहर न निकल जाए, इस अंदेशे में सूर सिंह ने घर के मेन गेट और दरवाजे पर ताला लगा दिया। इसी दौरान ज्योति ने घर के अंदर ही सूर सिंह के मफलर से उनका गला दबा दिया। घर में शोर सुनकर पड़ोसी घर पर पहुंच गए और घायल के सूर सिंह को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान सूर सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ज्योति को हिरासत में लेने के बाद उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया है।


ज्योति की मानसिक बीमारी से पूरा परिवार परेशान था। इस परेशानी को दूर करने के लिए परेशान सूर सिंह ने ज्योति को लेकर गांव में एक पूजा कराने की योजना भी थी। ज्योति अपने पति के साथ दिल्ली के घर की पांचवीं मंजिल में रहती थी और परिवार को हमेशा डर रहता था कि वह वहां से कूद ना जाए। इसी से बचने के लिए सूर सिंह उसे हल्द्वानी लाए।

पिता को मारने के बाद भी ज्योति का गुस्सा शांत नहीं हुआ। घर में पांच लोग किराए पर रहते है। उनका कहना था कि ज्योती का गुस्सा देख उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वह रोक सके। वह हत्या करने के बाद बाहर आई और चिल्लाकर अपने पिता को मारने की बात कहने लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्योती को हिरासत में लेकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया औकचार साल की बेटी रियू को उसके किराएदार के सुपुर्द किया है। देर रात ज्योति के पति राजेंद्र भी दिल्ली से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच गए।

To Top