Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में डेंगू मचा रहा आंतक, नही थम रही मरीजों की संख्या


हल्द्वानीः शहर में ड़ेगू ने कोहराम मचा रखा है। डेंगू के डंक ने पूरे शहर में दहशत फैला रखी है। डेंगू से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू ने शहर में इस कदर आंतक फैला रखा है कि फौगिंग से भी डेंगू पर कोई असर दिखाई नही दे रहा है। आए दिन डेंगू के मरीजों की सख्यां बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को डेंगू के 52 नए रोगी मिले।

सीएमओ डॉ. भारती राणा का कहना है कि गुरुवार को डेंगू के 52 नए रोगी मिले। इसमें बेस अस्पताल में 34, सुशीला तिवारी अस्पताल में 12 और प्राइवेट लैब से 6 रोगी मिले। 76 डेंगू रोगी अस्पताल में पहले से ही भर्ती हैं। इसमें बेस में 43, एसटीएच में 27 और निजी चिकित्सालय में 6 रोगी शामिल हैं। इनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही डेंगू के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 128 हो गई है। वहीं अब तक कुल 2097 डेंगू रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के सबी इलाकों में फौगिंग की जा रही है। लेकिन फौगिंग से भी ज्यादा मदद नही मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः संतान ना होने पर पति ने पत्नी को मार डाला, हुई उम्रकैद

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पिता-बेटी ने खाया जहर, हुई मौत, रुला देगी कहानी

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानीः ड्यूटी पर लौट रहे सेना के जवान की संदिग्ध हालत में मौत, ट्रेन में मिला शव

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड खबर: इस एक्ट्रेस के साथ होगी मनीष पांडे की शादी, तारीख हुई फिक्स

To Top