हल्द्वानीः रविवार को मुख्यमंत्री ने रात आठ बजे तक बाजार खोलने के आदेश दे दिए थे ,लेकिन प्नति नैनीताल जिला प्रशासन के पास नही पहुंची है,जिसके वजह से लोगों में काफी संशय है। खासकर व्यापारियों में। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं करने से व्यापारी काफी असमंजस में रहे और उन्होंने सात बजे ही अपनी दुकानें बंद कर दी। जिला प्रशासन द्वारा उचित निर्देश न मिलने से व्यापारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने कोई आदेश जारी नही किए है। इसके चलते व्यापारी काफी असमंजस में रहे और उन्होंने सात बजे ही अपनी दुकानें बंद कर दी। जिले में शासन के आदेशों का पालन नही हो रहा है, पिछले कुछ वक्त से जिला प्रशासन ने शासन के आदेशों के जिले में देरी से लागू किए हैं। इस वजह से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के वजह से जिंदगी की रफ्तार मानों थम ही गई। लॉकडा़उन के चलते बाजार बंद कर दिया गया था। अनलॉक-1 के बाद बाजार तो खुली लेकिन कारोबार ने रफ्तार नहीं पकड़ी है। ऐसे में जब भी शासन से बाजार और व्यापारियों को लेकर कोई भी आदेश जारी हुआ, तब-तब शहर का व्यापारी परेशानी में रहा। जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों को उचित निर्देश न मिलने से बार-बार व्यापारियों में असमंजस की स्थिति रही है।