Nainital-Haldwani News

जिला पुलिस Action में,बिना मास्क घूम रहें लोगों से अब तक तीन लाख का जुर्माना वसूला


हल्द्वानीः कोरोना वायरस ने ना जाने कितने लोगों की जान ले ली है। कोरोना से बचने के लिए शासन ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है। लेकिन कुछ लोग ऐेसे हैं जिन्हे अपनी जान की बिल्कुल भी परवाह नही है। लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क पहने इधर-उधर घूम रहे हैं। लेकिन पुलिस ने भी ठान लिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगा। बात करें नैनीताल जिले की मास्क नही लगाने पर 31 दिनों में 2,94,600 रुपये जुर्माना वसूला गया है। लेकिन जिले को लोगों को यह बिल्कुल समझ नही आ रहा है कि ये नियम उनकी भले कि लिए ही बनाए गए हैं।

बता दें रि शासन से निर्देश पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को मास्क का इस्तमाल में 18 मई से अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे। मास्क न लगाने पर पहली बार पकड़े जाने पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगै।पुलिस ने मास्क न लगाने पर 1473 लोगों को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा। वे बिना मास्क के घूम रहे ते। वहीं सामाजिक दूरी का पालन न करने पर पुलिस 438 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

Join-WhatsApp-Group

ये नियम आपके लिए ही बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से आप अपने आप को अपने परिवार को कोरोना महामारी से बचा सकतें हैं। हमारी आपसे अपील है कि आप लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। साथ ही सामाजिक दूरी भी बनाए।

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी को अपनी बेटी पर गर्व,हैल्थ एड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय में बनी ASO

यह भी पढ़ेंः नैनीताल: कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें ISOLATION में रखा जाए!

यह भी पढ़ेंः जिले में खुलेंगे बैंकट हॉल,लेकिन शादी वाले घर को इन नियमों का करना होगा पालन

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बस का किराया फ्लाइट से ज्यादा महंगा

To Top