Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी खबर: घर से निकलने से पहले देख लें आज का रूट, नहीं तो होगी परेशानी


हल्द्वानी: नए साल के जश्न और सैलानियों के आगमन को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने डाइवर्जन मेप जनता के साथ शेयर किया है जो इस प्रकार है-

1- कालाढुंगी रोड से आने वाली भारी वाहन प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक सडियाताल रूसी बाईपास पर रोके जायेगे। जहाॅ से सभी अपने निजी वाहनों या टैक्सी से आवागमन करेंगें।
2- हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनो को प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक रूसी बैण्ड पर रोके जायेगें। जहाॅ से सभी अपने निजी वाहनों या टैक्सी से आवागमन करेंगें।
3- भवाली रोड से आने वाले भारी वाहनो को प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक पाइन्स क्षेत्र मे रोके जायेगे। जहाॅ से सभी अपने निजी वाहनों या टैक्सी से आवागमन करेंगें।
4- नैनीताल मे पार्किग फुल हो जाने की दशा में कालाढुगी रोड पर नैनीताल को आने वाले चैपहिया वाहनो को नारायण नगर, पर पार्क कराकर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटको को नैनीताल भेजा जाऐगा।
6- नैनीताल मे पार्किग फुल हो जाने की दशा में हल्द्वानी रोड पर नैनीताल को आने वाले चैपहिया वाहनो को रूसी बाईपास, में पार्क कराकर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटको को नैनीताल भेजा जाऐगा।
7- नैनीताल मे पार्किग फुल हो जाने की दशा में भवाली रोड पर नैनीताल को आने वाले चैपहिया वाहनो को पर पाईन्स,पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटको को नैनीताल भेजा जाऐगा।
8- नैनीताल शहर के अन्दर मस्जिद तिराहे से राजभवन तिराहा होते हुए फांसी गधेरा तक एकल मार्ग व्यवस्था की जायेगी।
9- मल्लीताल घोडा स्टैण्ड से नैनीताल क्लब तिराहे तक एकल मार्ग व्यवस्था की जायेगी। सूखाताल व मा0 उच्च न्यायालय को जाने वाले वाहन घोडा स्टैण्ड से मस्जिद तिराहा होते हुए जायेगे।
10- लोअर माल रोड/अपर माल रोड पर किसी भी प्रकार के वाहन खडा करने की अनुमति नही है। उक्त व्यवस्था का उल्लंधन करने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
11- नैनीताल शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में बारापत्थर से शेरवुड, राजभवन तिराहा, फांसी गधेरा एवं बारापत्थर से बिडला स्कूल, इण्डिया होटल तक का प्रयोग किया जायेगा।

#31_दिसम्बर_के_अवसर_पर_शहर_हल्द्वानी_की #यातायात_व्यवस्था_एवं_रूट_डायवर्जन_प्लानः-


1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे वाहनों को टीपी नगर ति0 होते हुए तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे वाहनों को लालडाॅट ति0 से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/काॅलटैक्स ति0 होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन ति0 काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति0 होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
5- गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

#बडे_वाहनों_का_डायवर्जनः

#रोडवेज_बसों_एवं_अन्य_बसों_का_डायवर्जन:-

6- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0 काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
7- बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0, काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
8- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडाॅट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/काॅलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
9- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को नैनीताल रोड से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति0 नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडाॅट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा। एवं बरेली व रामपुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को बरेली नैनीताल रोड से गांधी इन्टर काॅलेज तिराहे से भेजा जायेगा।


#छोटे_वाहनों_का_डायवर्जन


1- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति0 से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति0 काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गाॅधी इण्टर काॅलेज ति0 से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चैराहे से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
2- बरेली रोड की ओर से आने वाले शेष वाहनों को कालाढूंगी चैराहे से डायवर्ट कर मुखानी की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वे अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की ति0 से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
4- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चैराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति0 से काॅलटैक्स ति0/हाईडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
5- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
6- रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को काॅलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडाॅट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री काॅलेज ति0 से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल काॅ0 बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति0-मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई0टी0आई0 ति0 रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

To Top