हल्द्वानी: शुक्रवार सुबह डीएम सविन बंसल ने बेस अस्पताल में छापेमारी तो हड़कंप मच गया। डीएम सविन बंसल ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया और रेजिस्टर चैक किए। कई खामियां मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों से सवाल किए तो कर्मचारी बचते नजर आए। डीएम सविन बंसल के निरीक्षण में ये भी सामने आया है हॉस्पिटल के डॉक्टर्स बाहर की दवाएं लिख रहे है जो प्रतिबंधित हैं। बाहर की दवाओं के पर्चे डीएम सविन बंसल ने वार्ड में मौजूद मरीजों से बरामद किए। इस पर जवाब देते हुए डॉक्टर सीएस भट्ट ने कहा कि मरीजों के अनुरोध पर उन्होंने बाहर की दवाई लिखी है।
कई बार सामने आया है कि सरकारी हॉस्पिटलों के डॉक्टर बाहर की दवाएं लिखते हैं। एक तरफ सरकार व प्रशासन सरकारी हॉस्पिटल की तस्वीर को सुधारने की कोशिश कर रहा है लेकिन खुद हॉस्पिटल प्रशासन अपनी लापरवाही से उन तमाम कोशिशों में बाधा पहुंचा रहा है।